हनुमानगढ़
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चल रहा था दुष्कर्म
केस का भय दिखाकर ब्लैकमेल करने वाला रैकेट
नौकरी का झांसा दे नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म फिर दूसरों को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठते, 3 आरोपी गिरफ्तार
CWC ने पीड़िता की मां से घटना की जानकारी लेकर केस दर्ज करवाया
हनुमानगढ़‌ ‌से है जहां जंक्शन में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में काफी समय से चल रहे अवैध जिस्मफरोशी के धंधे का डीएसपी मीनाक्षी शर्मा ने पर्दाफाश किया। इस धंधे में बच्चियों को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करके फिर चिन्हित लोगों के पास भेज कर दुष्कर्म के केस की धमकी देखकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पता चला कि वह नाबालिक बच्चियों को लाकर चिन्हित लोगों के पास भेजते व बाद में उनसे दुष्कर्म के केस में फंसाने का डर देकर पैसा वसूली करते यदि कोई रुपए नहीं देता तो उनके खिलाफ थाने में परिवाद लेकर पहुंच जाते और वह नकली मां-बाप बनकर पुलिस को गुमराह कर लोगों से रुपए लेकर समझौता कर लेते। ऐसे ही थोड़े दिन पहले मामला संगरिया थाना में आया था जिसमें एक नाबालिक बच्ची को लेकर संगरिया में एक महिला नकली मां बनकर संगरिया थाना पहुंची। संगरिया थाना अधिकारी तेजवंत ने उसे बच्ची से काउंसलिंग की तो लड़की ने बताया कि यह उसकी असली मां नहीं है जो कि मुझे जबरन डरा घमका कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए लाई है। इस पर संगरिया थानाधिकारी ने तुरंत करवाही करते हुए बच्ची की वास्तविक माता को तलब किया और बच्ची को उससे सुपुर्द कर CWC बाल कल्याण समिति को सूचित किया। CWC ने पीड़िता की मां से घटना की जानकारी लेकर केस दर्ज करवाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को परिवार पेश किया। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने पोक्सों एक्ट में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें न्यू हाउसिंग बोर्ड में लालचंद उर्फ लाला रामजस मेघवाल और पूजा पत्नी लालचंद मेघवाल को मकान नंबर 58 न्यू हाउसिंग बोर्ड जंक्शन से गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *