श्रीगंगानगर से राकेश मितवा
लॉरेंस गैंग के लोगों ने पूर्व विधायक राजकुमार गॉड के भांजे सुनील पहलवान को दी धमकी
श्री गंगानगर में भी लॉरेंस गैंग के लोगों आतंक कम होने में नहीं आ रहा है ।श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गॉड के भांजे सुनील पहलवान को भी लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने धमकी दी है गौरतलब है कि पिछले दिनों श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में पकड़े गए एक बदमाश की निशानदेही पर दिल्ली से कई गैंगस्टरों को पकड़ा गया था।
उनसे पूछताछ में सामने आया कि यह लोग श्रीगंगानगर के सुनील पहलवान के सफाई करने के इरादे से कार्य कर रहे थ
उनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं इस बारे में TV9 संवाददाता ने लॉरेंस गैंग की धमकी से पीड़ित सुनील पहलवान से बातचीत की।
