सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की परंपरागत रूप से सफाई कामगार समाज के जाति प्रमाण पत्र को ही अनुभव प्रमाण पत्र करने की बात को लेकर वाल्मीकि समाज सामूहिक संघर्ष समिति की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस भर्ती में वाल्मीकि समाज से भी अनुभव प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है,जबकि वाल्मीकि समाज पीढ़ी दर पीढ़ी सफाई का काम ही करता आया है। ऐसे में अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता के चलते समाज के युवा इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित हो रहे हैं। ज्ञापन में अनुभव प्रमाण पत्र में शिथिलता बरतने की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों में कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, समिति संयोजक नंदलाल जावा,अध्यक्ष ओमप्रकाश लोहिया, गणेश चंदेलिया, रतनलाल चावरिया सहित अनेक लोग शामिल रहे।