कोटा राजस्थान
चाकूबाजी के आदतन हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफतार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन आईपीएस द्वारा कोटा शहर में लूटपाट मारपीट व लडाई झगडे, चाकू बाजी की घटनाओं की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में कालूराम वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW जिला कोटा शहर के सुपरविजन में लक्ष्मीचंद पु.नि. थानाधिकारी थाना नयापुरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
गठित टीम द्वारा दिनांक 08.11.2024 को चाकू से जान से मारने की नियत से हमला करने वाले हार्डकार्ड, हिस्ट्रीशीटर बदमाश को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
मुल्जिम से घटना के संबंध में अनुसधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम का नाम बदमाश सुरजीत सिंह सरदार पुत्र हरबंश सिंह ।
जाति सिक्ख उम्र 40 निवासी रामदेव मंदिर के सामने सब्जीमण्डी थाना नयापुरा कोटा शहर का रहने वाला बताया जा रहा है ।
