बीकानेर दौरे पर आए राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुड़ी ने माना कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का पूरी तरह से जिम्मेदारी पर खरी नहीं उतरने के लिए बहुत हद तक समाज और सरकार भी जिम्मेदार है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कुडी ने कहा कि पुलिस के पास मैन पावर जरूरत के हिसाब से कम है। हालांकि यह भी सही है कि कुछ साल पहले तक पुलिसकर्मियों की जो स्थिति थी वह अब नहीं है। कुछ समय पहले तक जिस तरह का पुलिस का व्यवहार था उसमें अब कुछ सुधार है। पुलिस से लोगों की उम्मीदें ज्यादा हैं ऐसे में सभी अपना काम जिम्मेदारी से करें।उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ अगर कुछ गलत होता भी है तो वह थाने जाने से इसलिए घबराता है,क्योंकि उसे वहां सही व्यवहार नहीं मिलता। कमेटी का उद्देश्य पुलिस के व्यवहार में सुधार लाना है। पुलिस के कामकाज की पूरी समीक्षा की जाएगी और कामकाज में हर पुलिस अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पीडि़त को न्याय कैसे मिले और थाने में उसकी सुनवाई कैसे हो,इस पर पूरा जोर दिया जाएगा. अब पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगी कि थाने आने वाले पीडि़त को पूरी तरह सुना जाए और उसके साथ न्याय किया जाए. एक सवाल के जवाब में कुडी़ ने कहा कि मानवाधिकार आयोग की भांति ही पुलिस जवाबदेही समिति का कामकाज रहेगा। आयोग की भांति ही पीडि़त व्यक्ति को पूरी तरह सुना जाएगा और विशिष्ट न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्याय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समिति के निर्णय की पालना को सरकार बाध्य है और पालना न करने वाले अधिकारियों को समिति तलब भी कर सकेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकेगी।
