बीकानेर में आज देव उठनी एकादशी पर पहली बार गोशाला 301कन्याओं और गोभक्तो द्वारा301 मीटर लम्बी ओढ़ना चुनरी ओढ़ाकर मनाया गो चुनरी मनोरथ महोत्सव। बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज एव महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजुदास महाराज के सानिध्य में आयोजित इस महोत्सव में गौशाला परिवार से जुड़ने वाली 301 बालिकाओं एवं शिक्षक,शिक्षिकाओं को गौ सेवा का संकल्प करवाया गया। महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजुदास महाराज ने सनातन धर्म में गाय के महत्व की जानकारी दी। इस महोत्सव मे बड़ी संख्या गोभक्त मौजूद रहे।