42 वे पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत देवोत्थान एकादशी पर तुलसी शालिग्राम विवाहोत्सव के दिव्य व विशेष अनुष्ठान हुवे
चातुर्मास पूर्णाहुति पर पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच संतों की उपस्थिति में 251 सनातन ध्वजाओं के साथ श्री कोलायत के कपिल सरोवर घाट पर करेंगे महा आरती
भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम् महासभा की ओर से भारतीय संस्कृति एवम् सनातन जागृति महा अभियान के अंतर्गत पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में आहूत हो रहे 42 वे पूजन अनुष्ठान के दिव्य व विशेष अनुष्ठान लगातार जारी है देवोत्थान एकादशी 12 नवम्बर 2024 को 108 मंदिरों में एक साथ सायंकाल से तुलसी शालग्राम पूजन विवाहोत्सव के अनुष्ठान हुवे धनी नाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट श्री जगन्नाथ जी मंदिर,, नागणेचीजी मंदिर पंचमुखा हनुमान मंदिर शिव मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया रघुनाथ जी मंदिर गोगा गेट गायत्री मंदिर गोगागेट बागीनाड़ा हनुमान मंदिर श्री राम मंदिर गोतम भवन साँवत राम गुफा छबीली घाटी सत्यनारायण मंदिर परीक चौक हनुमान मंदिर डागा चौक शिव मंदिर बारह गवाड़ शिव मंदिर सूरदासानी बग़ेची गायत्री मंदिर नत्थूसर गेट शिव मंदिर सामुदायिक भवन मुरली धर व्यास कॉलोनी धरणीधर महादेव मंदिर चामुंडा माता मंदिर संतोषी माता मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर शिव मंदिर व्यास कॉलोनी शिव बाड़ी मंदिर टुंडला हनुमान मंदिर मुक्ता प्रसाद दुर्गा माता मंदिर रानिबाज़र करनी माता मंदिर जूनागड शिव मंदिर नगर निगम के सामने रण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर सुरसागर रामदेव मंदिर हनुमान हत्था दुर्गा माता मंदिर करनी नगर आदि मंदिरों में हुवे अनुष्ठान में मंदिर के पुजारियों का विशेष सहयोग होते हुवें स्थानीय सनातन भक्तों की सहभागिता रही इस अनुष्ठान में शंकर लाल जोशी राकेश आसोपा अंकुर शुक्ला मणिराम तवानिया श्याम सुंदर सेवग ओमप्रकाश तिवाड़ी गोपीकृष्ण स्वामी रजत दाधीच प्रवीण दाधीच राकेश स्वामी श्याम देराश्री राम देराश्री गणेश लाल व्यास प्रेम नारायण व्यास जुगल किशोर पुरोहित बुलाकी पुजारी आदि की सक्रिय भागीदारी रही मुख्य अनुष्ठान धनीनाथ गिरीमठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में सांयमकाल 6.30 बजे से शुरू हुवा हरिद्वार के स्वामी श्री मोहनदास जी महाराज के सानिध्य में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने वैदिक मंत्रोचार से गणेश पूजन के पश्चात तुलसी शालिग्राम पूजन के साथ विवाहोत्सव अनुष्ठान किया इस पूजन अनुष्ठान में शास्त्री प्रकाश शर्मा भवानी पुजारी शिवशंकर सेवग शंकर लाल जोशी प्रवीण दाधीच रजत दाधीच मनिराम तवानिया आदि सहित बड़ी संख्या में सनातन भक्तों ने भाग लेंगे
देवोत्थान एकादशी पर आहूत 108 मंदिरों में पूजन विवाहोत्सव पर मुख्य अनुष्ठान धनीनाथ गिरीमथ कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम् महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की मंगल उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार के साथ सनातन परंपरा अनुसार तुलसी शालिग्राम विवाहोत्सव के अनुष्ठान के साथ हुवा
पूर्णाहुति पर 15 नवम्बर को 251 सनातन ध्वजाओं व विशाल दीपक के साथ कपिल घाट पर महा आरती होगी
प्रभारी शंकर लाल जोशी ने बताया कि प दाधीच के 42 वे पूजन अनुष्ठान में चातुर्मास पूजन के अनुष्ठान विशेष रहे विभिन्न देवचित्रों की तस्वीरो को दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करवा करके नि शुल्क रूप से सभी सनातन भक्तों को पूजन हेतु भेंट किया जाना देश भर का एकमात्र अनुष्ठान रहा है इस अनुष्ठान में अभिमंत्रित देव चित्रों की घरों में नित्य प्रतिदिन पूजा करना शास्त्रोक्त विधान अनुसार विशेष है पंडित दाधीच के चातुर्मास पूजन अनुष्ठान सनातन संस्कृति में सभी के लिए अनुकरणीय है
पूजन अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर यज्ञ पूजन आदि के साथ 15 नवम्बर को श्री कोलायत के कपिल सरोवर घाट पर सांयम 6.15 बजे विशाल दीप मालिका से सजे दीपक से महा आरती होगी 251 सनातन ध्वजाओं के साथ संत सनातन भक्त सहभागी होंगे सभी की सहभागिता का आह्वान किया गया
