राजस्थान सरकार
निदेषालय, राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर।
रियासतकालीन बीकानेर औद्योगिक विकास पर अभिलखीय प्रदर्शिनि का आयोजन, गलोबल इन्वेशस्टर मीट में हुआ आज।
आज राइजिंग राजस्थान इनवेस्टर मिट २०२४ के अवसर पर होटल लक्ष्मीश निवास पेलेस में राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर ने रियासतकालीन औद्योगिक विकास पर एक अभिलेखीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन केबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा, बीकानेर पुर्व विधायक श्री जेठानन्द व्यास, श्रीडुंगरगढ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, बीकानेर महापोर सुशीला राजपुरोहित, प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल, संभागीय आयुक्त श्रीमति वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश, रिको के श्रीमती मंजु गोदारा के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यापारिक गणों एवं आगन्तुकों के द्वारा किया गया। उक्त प्रदर्शनी में बीकानेर राज्यथ के रियासतकाल में रेल सेवाओं, विद्युत व्यवस्थाओं के संचालन के साथ-साथ बीकानेर रियासत में महाराजा गंगासिंह जी के काल में 192 फेक्ट्रीयों की स्थापना को अभिलेखों के माध्‍यम से दर्शाया गया। उक्ते प्रर्दशनी का आयोजन रिको के माध्यएम से किया गया।
महाराजा गंगासिंह के काल में बीकानेर कॉपरेटिव सोसायटी एक्ट फेक्ट्री बिल, बीकानेर रजिस्ट्रेशन एक्ट, इनकम टेक्स एक्ट, बीकानेर कॉनट्रेक्ट एक्ट आदि के माध्यम से औद्योगिक विकास को सुदृढ करने के उद्देश्य से किये गये प्रयासों को जनता के सामने औदयोगिक विकास की चेतना को इतिहास के कालक्रम से दर्शाने का प्रयास किया गया। निदेशक डॉ. नितिन गोयल ने बताया की इस प्रर्दशनी का क्यूइरेशन अभिलेखागार के कर्मचारियों के द्वारा किया गया है। उक्तय प्रर्दशनी विभागिय वेबसाइट पर सॉफट फार्म में भी प्रर्दशित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *