बीकानेर। चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा पर निकली भगवान महावीर की सवारी गोगागेट के बाहर स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ मेंं दो दिन प्रवास के बाद के विभिन्न जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए भुजिया बाजार के चिंतामणि जैन पहुंचकर संपन्न हुई। भगवान की शोभायात्रा में शामिल वीर मंडल, महावीर मंडल, कोचर मंडल, आदिश्वर मंडल, श्री जैन गौतम मंडल और जैन मंडल की भजन मंडलियां विभिन्न चौकों व मोहल्लों में ठहरकर राजस्थानी व फिल्मी गीतों की तर्ज पर आधारित भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कोचरों के चौक, डागा, सेठिया पारख मोहल्ला सहित विभिन्न स्थानों पर मंच स्थापित किए गए जहां भजन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
गोगागेट के गौड़ी पार्श्वनाथ से गाजे बाजे के साथ भगवान की सवारी गंगाशहर रोड, स्टेशन रोड, कोटगेट लाभूजी का कटला, नया कुआं, ठठेरा मोहल्ला, मुकीम बोथरा, रांगड़ी चौक, डागा सेठिया पारख मोहल्ला, कोचरों का चौक, बेगानी मोहल्ला, ढढ्ढों का चौक, भगवान चिंतामणि आदिनाथ मंदिर तक अनेक स्थानों पर श्रावक-श्राविकाओं ने नारियल, नकदी चढ़ाकर तथा गंवली सजाकर,जयकारा लगाते हुए रथ में प्रतिष्ठित भगवान शांति नाथ सहित 24 तीर्थंकरों की वंदना की।
शोभायात्रा में पंचरंगी जैन,नगाड़ा वादक,सजे संवरे घोड़े, बैंड पार्टियां, श्री जैन धर्मोत्सव,अहिंसा परमो: धर्म आदर्श वाक्य अंकित व विभिन्न मंडलियां के नाम अंकित गुब्बारों,फरियों से सजे एक दर्जन ऊंट गाड़े,चांदी का कल्पवृ़़क्ष,चांदी का सिंहासन, तिगड़ों जी, देवी पद्मावती का सिंहासन तथा भगवान का रथ, तथा भगवान महावीर के जीवन आदर्शों से संबंधित तेल चित्र शामिल थे। सजे संवरे ऊंट गाड़ों पर बच्चे अलग ही गणवेश में बैठे जयकारा लगा रहे थे। विभिन्न भजन मंडलियों के श्रावक भी अलग ही दुपटा, गणवेश व बैज लगाएं थे।
