बीकानेर 15 नवंबर 2024- जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने पीबीएम अस्पताल में फैली गंदगी और बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों का मुद्दा उठाते हुए अस्पताल प्रशासन से वार्ता की उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल व अस्पताल अधीक्षक को गंदगी से सरोवर पीबीएम अस्पताल की सफाई करवाने तथा बंद पड़े सीसीटीवी कैमरा को ठीक करवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि समय रहते सफाई कार्य एवं कैमरा दुरुस्तीकरण कार्य नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आए दिन अस्पताल में चोरी की घटनाएं सामने आने के बावजूद अस्पताल प्रशासन सचेत नहीं हो रहा है।
