बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग एसोसि एशन के अध्यक्ष पद को लेकर चुनावी सरगर्मियां नामांकन प्रक्रिया और नाम वापसी के साथ ही तेज हो गई है। 24 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर आज नामांकन क रने के साथ नाम वापसी का समय भी समाप्त हो गया। जिसके चलते पीबीएम परिसर में खासी चहल पहल देखने को मिली। चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ न केवल नामांकन करते नजर आएं बल्कि अपने लिये वोट भी मांगते दिखे। चुनाव अधिकारी कैलाशदान व राजकुमार व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये हो रहे चुनाव में ज्योति पूनियां,रविन्द्र कु मार,गजराज मेघवाल,अनिल प्रजापत और श्रीमती चन्दू गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया है। नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद अब ये पांचों उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे रहे। जिन्हें देर शाम को सिम्बल का वितरण भी किया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 1252 मतदाता सुबह आठ बजे से चार बजे तक वोटिंग करेंगे। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कि या जाएगा।
सिम्बल का किया वितरण
सहायक निर्वाचन अधिकारी सलीम ने बताया कि नाम वापसी का समय बीतने के बाद पांचों प्रत्याशियों को सिम्बल वितरित कर दिए गये है। इसमें ज्योति पूनियां को बी पी इन्सटूमेंट,गजराज मेघवाल को थर्मामीटर,रविन्द्र कुमार को सीरिंज,अनिल प्रजापत को ऑक्सीमीटर,श्रीमती चन्दू गुप्ता को कैनूला सिम्बल दिया गया है। सिम्बल बंटने के बाद पांचों अध्यक्ष प्रत्याशियों ने जोर शोर से अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया को बनाया माध्यम,अस्पताल में भी कर रहे प्रचार
24 नवम्बर को होने जा रहे अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया को अपने प्रचार का जरिया बनाया है। देर रात तक प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है। वहीं सुबह अस्पताल समय में भी वार्ड वार्ड जाकर नर्सिंगकर्मियों को वोट देने की मनुहार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *