डायपर फेक्ट्री में अचानक लगी आग,
आग से मशीन समेत सामान जलकर खाक,
आग से करीब 20 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान,
7 दमकल और पानी के टैंकर पहुंचे मौके पर,
क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति हुई ठप,
DSP, तहसीलदार समेत पुलिसकर्मी पहुंचे मौके पर,
मनोहरपुर स्थित हाई केयर फेक्ट्री का मामला।
मनोहरपुर(जयपुर ग्रामीण)…..मनोहरपुर इलाके में मंगलम इंडस्ट्रीज एरिए में स्थित हाइ केयर फेक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने पूरी फेक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग से फेक्ट्री में रखी मशीन व सामान जलकर खाक हो गया। आग से करीब 20 करोड़ रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। सूचना पर आधा दर्जन से अधिक दमकल और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे तथा आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया गया। जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर के मंगलम इंडस्ट्रीज एरिए में स्थित इस फेक्ट्री में नेपकिन – डायपर बनाने का कार्य किया जाता है। आज दोपहर में मजदूर फेक्ट्री में काम कर रहे थे। अचानक शॉर्ट सर्किट होने से फेक्ट्री में आग लग गई। फेक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने स्वयं के स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फेक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता इतनी तेज थी कि करीब 10 किलोमीटर दूर तक धुंए का गुब्बार दिखाई दे रहा था। आग लगने के दौरान मजदूरों ने फेक्ट्री से दूर जाकर अपनी जान बचाई। सूचना पर DSP, SHO, तहसीलदार समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने एहतियात के तौर पर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। सूचना पर शाहपुरा, आमेर, चौमू, कोटपुतली, विराटनगर समेत अन्य स्थानों से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं निजी टैंकरों से भी पानी मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए है।
