कोटा
पुलिस ने बचा लिया पेट्रोल पंप नहीं तो लुट जाता ।
पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बनाते हुए 5 अभियुक्त किये गिरफ्तार।
1 पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू, तीन लोहे के पाईप व लाल मिर्ची पाउडर जप्त किया।
पेट्रोल पम्प लूट की योजना में प्रयुक्त कार XUV500 भी जप्त की गई ।
कोटा पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन जिला कोटा शहर द्वारा बताया गया कि शहर में अवैध मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिये पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा अवैध कार्यों की रोकथाम व धरपकङ, एवं अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु विशेष अभियान चला रखा है उक्त अभियान को सफल बनाते हुए अभियान के दौरान दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर व लोकेन्द्र पालीवाल वृताधिकारी वृत पंचम् कोटा शहर के निर्देशन में पुष्पेन्द्र बंशीवाल पु०नि० थानाधिकारी थाना विज्ञाननगर के नेतृत्व में थाना विज्ञाननगर पर असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए दिनांक 14.11.2024 को रात्री के समय पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बनाते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल व 4 जिन्दा कारतूस, एक चाकू, तीन लोहे के पाईप, लाल मिर्ची पाउडर व एक कार बरामद
तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 310(4), 310 (5) बीएनएस व 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी –
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र बंशीवाल पु०नि० के नेतृत्व में पेट्रोलपम्प लूट की योजना बनाते हुए अभियुक्तगण 1. मोहम्मद आसिफ उर्फ आशिक कालिया पुत्र छन्नु जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बकरा मण्डी मस्जिद के पीछे थाना किशोरपुरा कोटा 2. आदिल राईन पुत्र शहजाद राईन जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी हनुमान जी के मन्दिर के पास संजय नगर बी विज्ञाननगर थाना विज्ञाननगर कोटा 3. आदिल राईन पुत्र मेहन्दीहसन राईन जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी सलीम भाई का मकान छोटी मस्जिद के पास अनन्तपुरा थाना अनन्तपुरा कोटा 4. साहिल पुत्र फरोज अहमद जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी मुमताज भाई का मकान सद्दाम मंजिल के पीछे छत्रपुरा तालाब थाना विज्ञाननगर कोटा 5. फराज राईन पुत्र शकील राईन जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी खण्डेलगंज करीमियां मस्जिद के पीछे थाना कोतवाली जिला गुना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया, जिनको बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।
मुल्जिम मोहम्मद आसिफ उर्फ आशिक कालिया पुत्र छन्नु जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बकरा मण्डी मस्जिद के पीछे थाना किशोरपुरा कोटा पुलिस थाना किशोरपुरा कोटा शहर पर राउडीशीटर है जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, मारपीट व लड़ाई झगड़े की धाराओं में प्रकरण दर्ज है, अगर उक्त अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही कर नहीं रोका जाता तो अवश्य ही कोई संगीन घटना कारित कर गुजरते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *