बाँसवाड़ा – राजस्थान
बांसवाड़ा के रतलाम रोड़ टोल पर आधी रात को मचाया गदर।
एक ब्लैक कलर की कैम्पर में सवार लोगो मचाया गदर।
कैम्पर गाड़ी में सवार लोगो टोल नाके के ऑटो बुम को तोड़ते हुए भागे।
कुछ दूरी पर जाकर गाड़ी वापिस लाए दूसरा ऑटो टोल बुम सहित फास्ट ट्रैक मशीन भी तोड़ी।
टोल नाके पर गदर मचाने वाली गाड़ी का घटनाक्रम सीसी टीवी में कैद।
टोल नाके कर्मचारियों ने घटना की जानकारी दी कोतवाली थाना पुलिस को।
वही लिखित रिपोर्ट भी दी टोल कर्मी द्वारा कोतवाली थाना पुलिस में।
कोतवाली थाना पुलिस घटना के सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जुटी आरोपियों की तलाश में।
कोतवाली थाना क्षेत्र के 5नंबर टोल नाके का मामला
इसका वीडियो विजुअल भेजने का श्रम करावे
