उदयपुर
हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में उदयपुर से भेजी जा रही थी नशे की खेप, 3 आरोपी गिरफ्तार*
16 क्विंटन 42 किलो डोडाचुरा जब्त, पकडे गये 1.50 करोड बताई जा रही है किमत
उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक बडी कार्यवाही करते हुए 16 क्विंटन से ज्यादा डोडा चुरा जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया राजस्थान और मध्यप्रदेश के आस पास के क्षेत्र से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य राज्यो में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाले अर्न्तराज्य गिरोह पर बडी कार्यवाही करते हुए अलख नयन हॉस्पीटल, प्रतापनगर के सामने एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध अफिम डोडा चुरा रख कर उसको पार्सल के रूप में पैक करते हुए मुख्य आरोपी विनोद और उसके साथियो के कब्जे से 16 क्विंटल 42 किलो अफिम डोडा चुरा को जब्त कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरोपियों से अवैध अफिम होडा चरा तस्करी व उसके खरीद फरोख्त के संबध में अनसंधान जारी है। आरोपी मादक पदार्थ को मुर्गी दाना बता कर पार्सल में पैंक कर उदयपुर ट्रावेल्स बसो मे रख कर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की तरफ तस्करी करते है। पुलिस ने इस मामले में विनोद धाकड, उदयनाथ और पप्पु सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद धाकड और उदयनाथ के विरूद्ध पुर्व में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के विभिन्न थानो प्रकरण दर्ज है। पकडे गये डोडा चुरा की कीमत एक करोड 50 लाख रूपये बताई जा रही है।
