बारां/राजस्थान
मंडी व्यापारी के साथ हुई 50 लाख की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
बारां जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 17/01/2024 को रात्रि में कस्बा अटरु में अज्ञात चोरों द्वारा नवलकिशोर पुत्र राधाबल्लभ महाजन के घर में घुसकर करीब 54 तोला सोना के आभूषण, चांदी 4 किलोग्राम आभूषण व नगदी 4,50,000 को चुरा कर ले गए , जिस रिपोर्ट पर अटरू पुलिस थानाधिकारी द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया
वारदात का खुलासा पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी छुट्टन लाल मीणा ,पुलिस कार्यालय से साइबर टीम, थाने की विशेष टीम का गठन किया गया , घटित टीम द्वारा तकनीकी सहायता से बदमाश चोर ,1 सुमित माली 2 अजय माली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराया गया 16 तोला सोना व 1 किलोग्राम चांदी के जेवरात जब्त किए मुल्जिमों से गहनता से अनुसंधान व बरामदगी प्रयास जारी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *