धौलपुर राजस्थान
साइबर ठगी का मास्टरमाइंड आरोपी देवू गिरफ्तार
अब तक करोड़ों रुपयों की कर चुका है ठगी, 10 हजार का है ईनामी
धौलपुर। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन धौलपुर ने साईबर ठगों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए साईबर ठगी के मास्टर माइन्ड होमगार्ड देवू को गिरफ्तार किया है। जिस पर 10 हजार का ईनामी भी घोषित है। जिसे साईबर थाना टीम ने डीएसटी की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धौलपुर निवासी पीड़ित ओमप्रकाश मित्तल से अमेरिका में रहने वाले उसके दोहिता मुदित बनकर वीजा एजेन्ट की माँ के बीमार होने व हॉस्पीटल में इलाज कराने व मरने पर शव नहीं देने आदि के नाम पर 6 लाख 70 हजार रुपये ठगे थे। इस प्रकरण में अब तक ठगी के चार शातिर आरोपी रामू, अंकित, सन्तोष और राजकुमार पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। जो खाताधारक एवं खाता प्रोवाईडर थे। मास्टरमाइन्ड देवराज परमार उर्फ देवू अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका है। यह ज्यादातर दूसरे राज्यों के लोगो को ठगी का शिकार बनाता था।
साइबर क्राइम स्टेशन धौलपुर के प्रभारी मुनेश कुमार ने बताया कि ठगी के मास्टरमाइंड आरोपी देवराज परमार उर्फ देवू पुत्र बलवीर सिहं राजपूत निवासी महारणा प्रताप नगर थाना निहालगंज धौलपुर को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही से धौलपुर जिले में साईबर ठगी की जनक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के अन्य अरोपियों तक धौलपुर पुलिस जल्द पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड आरोपी देवू अभी 4 दिन के पीसी रिमांड पर है।
साइबर क्राइम प्रभारी मुनेश कुमार ने बताया कि 28 सितंबर 2024 को हाउसिगं बोर्ड कॉलोनी धौलपुर निवासी एक 79 वर्षीय बुजुर्ग ने थाने में उपस्थित होकर एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसका दोहिता मुदित जो कि अमेरिका में रहता है। उसकी आवाज में परिवादी को फोन करके वीजा एजेन्ट की माँ बीमार होने एवं बाद में मृत्यू होने पर हॉस्पीटल वालों द्वारा शव नहीं देने आदि के नाम पर 6 लाख 70 हजार रुपये का फ्रॉड किया है। इस पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर की ओर से वांछित आरोपी देवू की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
उसी प्रकरण में साइबर क्राइम टीम ने डीएसटी के साथ कार्रवाई करते हुए ठगी के मास्टरमाइंड ईनामी आरोपी देवू को गिरफ्तार किया है। जो कहीं जाने की फिराक में पप्पू जाट ढाबे के पास ओवरब्रिज के नीचे खड़ा हुआ था। साईबर फ्रॉड में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
