पिछले एक पखवाड़े से नियमितीकरण की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन कार्यों का आरोप है कि सरकार संविदा पर लगे शिक्षकों को नियमित कर रही है लेकिन पंचायत सहायक शिक्षकों को इस दायरे में नहीं ले रही है जो न्यायोचित नहीं है। जबकि पूर्व में सरकार ने सभी संविदा पर लगे शिक्षकों को नियमित करने की बात कही थी। लेकिन सरकार अब अपने वादे से मुकर रही है।