बीकानेर
सीमा सुरक्षा बल का साठवां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर बीकानेर सेक्टर के उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। बीकानेर सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए बड़ा खाना आयोजित किया गया। बीएसएफ बीकानेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक अजय लूथरा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को हुई थी । स्थापना दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिनमें 29 नवंबर को महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन किया । इसमें बाहर से वक्ताओं को बुलाकर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। इसके बाद युवाओं को नशे से बचाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 30 नवंबर को साइकिल रैली निकाली गई और नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। आज बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय ही नहीं बल्कि हर चौकी पर पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है लूथरा ने बताया कि इस साल हमने अब तक 60,000 से ज्यादा पौधे लगा दिए है और गत वर्ष हमने 67000 वृक्षारोपण किया था।
