उदयपुर
9 अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साध मध्यप्रदेश के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ओर ATS ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध पिस्टल के साथ 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर sp योगेश गोयल ने बताया कि ATS को सूचना मिली कि शहर ने में दो बदमाशों के पास अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस है। इस पर पुलिस ने सुखेर थानाधिकारी ओर ats द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
इसी दौरान ATS में तैनात मोहम्मद सलीम को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के कुछ संदिग्ध लोगों का उदयपुर शहर में आबागन जो कि हथियार सप्लाई का काम भी करते है। इस पर टीम ने सुखेर थाना क्षेत्र में नाके बंदी की इस दौरान स्कूटी सवार एक युवक की पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 5 पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी से पुलिस को बताया कि उसका एक अन्य साथी भी है जिसके पास भी हथियार है इस पर पुलिस भैरवगड रोड की तरफ पहुंची जहां पर एक संदिग्ध युवक मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से 4 पिस्टल 11 मैगजीन और 5 जिन्दा कारतूस जब्त किये गये। दोनों अभियुक्त के कब्जे से कुल 9 अवैध पिस्टल मय मैगजीन, 8 खाली तथा 13 जिन्दा राउण्ड बरामद किये गये है। अभियुक्त एमपी के शातिर बदमाश है। ये लोग पहले भी उदयपुर में हथियार सप्लाई कर चुके है। पुलिस ने इस मामले में तोसीफ खान और ऐजाज खान को गिरफ्तार किया है।
