बीकानेर। श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार प्रबंधक सेवा समिति इंगानप कॉलोनी की ओर से श्री तेग बहादुर के शहीदी पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन इंगानप कॉलोनी से रवाना होकर करणीनगर,दीनदयाल उपाध्याय सर्किल,गजनेर रोड से लालगढ़ वर्कशॉप,मुक्ता प्रसाद,करणी औद्योगिक क्षेत्र,ट्रांसपोर्ट नगर से बीछवाल होते हुए इंगानप कॉलोनी पहुंचा। श्री दशमेश दरबार प्रबंधक सेवा समिति के सचिव हरविन्द्र सिंह ने बताया कि पांच प्यारों की अगवानी में निकाले गए नगर कीर्तन में गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब की टीम विरासत-ए-खालसा गतका अखाड़ा के बच्चों और लड़कियों ने हर चौक चौराहे पर हैरत अंगेज शौर्य प्रदर्शन किया। कीर्तन में ढाडी जत्था नकोदर वाले,कोर खालसा ढाडी जत्था के साथ गुरुवाणी का जसगान किया। नगर कीर्तन का जगह जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया।