बीकानेर। बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज बीकानेर में सर्व हिन्दू समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। रैली तुलसी सर्किल से पैदल चलकर जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साधु-संतों के नेतृत्व में निकाली गई रैली में शामिल लोगों ने जोरो सोरो से नारे लगाए। साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत प्रभाव से बंद होना चाहिए। स्वामी जी ने बताया कि हिन्दुओं ने पूरे विश्व को बहुत कुछ दिया है, हर क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हिन्दुओं ने दिया है, इसलिए बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को तुर ंत प्रभाव से बंद करवाया जाए। स्वामी ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के बच्चों के साथ अत्याचार हो रहा है, महिलाओं की अस्मिता को छीना जा रहा है, लोगों से रोजगार छीने जा रहे है, जिसको हिन्दू समाज कभी बर्दास्त नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *