वीएमडी नहर की मरम्मत को लेकर नया टेण्डर निकालने की मांग को लेकर किसानों की ओर से कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का रोष हैं कि वी.एम.डी. के पुनः निर्माण के लिये एक वर्ष पहले राज्य सरकार द्वारा 24.00 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए। जिसका एक वर्ष पूर्व टेण्डर निकाला गया। लेकिन आज तक नहर का निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ है। जिसके कारण से टेल के 7-8 चकों में पानी नहीं पहुंच रहा है न ही बीजाई हो रही है। कार्य चालू करवाने के संदर्भ में वी.एम.डी. नहर के काश्तकारों ने कई बार अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता व मुख्य अभियन्ता को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवा चुके हैं। अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने लिखित में 10 दिवस के भीतर वीएमडी नहर का निर्माण कार्य चालू करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज दिनांक तक कोई निर्माण कार्य चालू नहीं करवाया गया है ना ही काश्तकारों की कोई सुनवाई हो रही है। पुराने टेण्डर को निरस्त कर नया टेण्डर निकलवाकर तुरन्त प्रभाव से नहर का निर्माण कार्य चालू करवाया जाये। यदि 7 दिवस के अन्दर नया टेण्डर निकालकर नहर का निर्माण कार्य चालू नहीं करवाया गया तो वीएमडी नहर के समस्त किसान इं.गां.न.पं. मुख्यालय पर धरना देने पर मजबूर होंगे।