राजस्थान बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्र रोजगार की मांग को लेकर फिर आंदोलनरत हैं। मंगलवार को विद्यार्थी मित्रों ने कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी मित्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके उन्हें संविदा सेवा नियम में शामिल किए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राज्य की भजनलाल सरकार विद्यार्थी मित्रों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। लेकिन, विद्यार्थी मित्र इस बार अपने हकों को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। वंचित विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम में शामिल किया जाना चाहिए। इसकी मांग बार-बार की जा रही है। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले संविदा कर्मियों को नियमित करने का वायदा किया था। अब जब सरकार ने नए संविदा सेवा नियम बनाए तो प्रदेश के बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों को दरकिनार कर दिया गया।