बीकानेर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत तिब्बत सहयोग मंच की ओर से भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में बांग्लादेश में आतंकवाद के रू प में अल्पसंख्यक सनातनी समाज पर अत्याचार करने और कत्लेआम करने की निंदा की गई। इस विषय को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर निवेदन किया गया कि बांग्लादेश को शक्ति से निर्देश आदेश देकर इस कत्लेआम को रुकवाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में एड अशोक प्रजापत,सुधा आचार्य सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।