संदेश देकर बीकानेर लौटी बेटियां,शहरवासियों ने स्वागत में बिछाएं पलक पावड़े
बीकानेर। महिला सशक्ति करण-मानसिक स्वास्थ्य का संदेश देने देशभर की यात्रा को निकली दो साहसी युवतियां आज बीकानेर पहुंची। बीकानेर पहुंचने पर चौधरी चंद्र सर्किल पर अनेक जनों ने स्वागत सत्कार किया। इस दौरान दोनों बाइकर्स अंजना राठौड़ व निर्मला गोदारा ने बताया कि उन्होंने 86 दिन में 25 हजार किमी का सफर तय करके गुजरात के रास्ते से राजस्थान में प्रवेश किया। अपने अनुभव शेयर करते हुए बाइकर निर्मला ने बताया कि उन्हें देशवासियों का अपार स्नेह मिला। अपनी यात्रा के दौरान आमजन को यह समझाने का प्रयास किया कि समाज के विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरुरी है। दोनों राइडर्स ने बताया कि जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के अनेक कोनों को तक किया।वे इससे पहले एक साथ विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क उमलिंगला की यात्रा भी सफलतापूर्वक पूरी की है। गौरतलम रही की इन दोनों बाइकर्स ने 17 सितंबर को बीकानेर से अपनी यात्रा शुरू की थी जो उत्तर भारत दक्षिण कन्याकुमारी गुजरात होते हुए आज बीकानेर पहुंची।
