नियमित करने की मांग को लेकर राजस्थान में पंचायत शिक्षक विद्यालय के संविदा शिक्षकों की ओर से आज शिक्षा निदेशालय से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया। इन संविदा शिक्षकों का रोष है कि पहले कांग्रेस सरकार और फिर भाजपा सरकार की ओर से सभी पंचायत शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया गया था। लेकिन ना तो कांग्रेस सरकार ने और ना अब भाजपा सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान दे रही है जिसके चलते इनमें शिक्षकों में आक्रोश है अगर उनकी मांग की और जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।