कोटा राजस्थान
10 लाख की ठगी , 7 महीने से फरार को गिरफ्तार।
गिरफ्तारः आरोपी पर रूपयों को चार गुना करने और तंत्र मंत्र में उलझाये रखने का आरोप , 7 महीने से था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
कोटा जिले के खातौली थाना में ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।।
आरोपी रूपयों को चार गुना करने का झांसा देकर तंत्र मंत्र विद्या में उलझा कर लोगों से ठगी करता था।
आरोपी पिछले 7 महीने से फरार था।डीएसपी इटावा शिवम जोशी ने बताया कि मई 2024 को फरियादी जितेंद्र शर्मा निवासी बड़ोदा जिला श्योपुर एमपी व कोटा इंद्रा मार्केट निवासी देवकीनन्दन सोनी ने खातौली थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि खातौली निवासी महावीर बैरागी उर्फ बाबा जादू टोना करके तंत्र मंत्र की विद्या से चांदी की ईंट, सिक्के व 500-500 नोट को चार गुना करके दिखाया। हाथ की सफाई दिखाकर हमें झांसे में लिया। आरोपी ने जितेंद्र से 5 लाख व देवकीनन्दन से 5 लाख 50 हजार ऐठ लिए। दोनों फरियादी आरोपी से रूपए मांगने गए तो आरोपी ने रूपए नहीं लौटाए उल्टा मुकदमें में फंसाने की धमकी दी।
फरियादियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद आरोपी महावीर बैरागी उर्फ बाबा (48) को गिरफ्तार किया।
फिलहाल ठगी के सम्बंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
