बीकानेर के खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 23 में प्लॉट की जगह को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे पहले पक्ष के एक व्यक्ति व 2 महिलाओं सहित कुल 3 जने चोटिल हो गए। जिन्हें सीएचसी खाजूवाला में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। जिसमें एक 65 वर्षीय नागरमल सैनी को बीकानेर जिला अस्पताल रैफर किया गया। दरअसल प्लॉट में बने एक कमरें की जगह को लेकर विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जिसमें 65 वर्षीय नागरमल सैनी चोटिल हो गए। इस संबंध में खाजूवाला पुलिस को सूचना दी गई, फिर पुलिस मौके पर पहुंची और 9 जनों को डिटेन कर जांच पड़ताल कर रही हैं।