चित्तौड़गढ़
राजस्थान रोडवेज की बस के फोड़े कांच
साइड देने की बात पर हुआ विवाद
बस में बैठी एक युवती ने बनाया वीडियो
चित्तौड़गढ़
जिले के रावतभाटा क्षेत्र के समीप कोटा के आर के पुरम थाना क्षेत्र में कोलीपुरा गांव के नजदीक साइड देने को लेकर हुए विवाद के बाद राजस्थान रोडवेज की एक बस के कांच फोड़ दिए गए और बस के परिचालक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अलवर डिपो की बस जो कोटा से शाम 6:15 बजे चलकर रात्रि 8:00 बजे के आसपास रावतभाटा पहुंचती है। शुक्रवार शाम को जब बस कोलीपुरा घाट क्षेत्र के समीप पहुंची तो वहां सामने से एक चारे भरा वाहन रोडवेज बस के सामने आ गया जिसे लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक पुलिस वाहन में बैठे पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों में समझौता कर दिया। और जब बस वहां से रवाना हुई और कोलीपुरा गांव के समीप पहुंची तो एकाएक एक कार आगे लगाकर कुछ लोगों ने बस को रोक लिया और बस का शीशा फोड़ दिया। इस दौरान बस में बैठी एक यूवती ने घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू किया तो उसे भी धमकाया गया और परिचालक को नीचे उतर कर उसके साथ मारपीट की गई। बड़ी मुश्किल से ड्राइवर शौकत अली बस को लेकर रावतभाटा थाने में पहुंचा जहां उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने कोटा क्षेत्र का मामला होने का हवाला देते हुए प्रकरण दर्ज नहीं किया फिलहाल बताया यह जा रहा है कि आरके पुरम थाना पुलिस कोटा को सूचना दे दी गई है। और हमला करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।
बाईट शौकत अली बस ड्राइवर
बाईट बस यात्री