किसान आयोग अध्यक्ष ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सी आर चौधरी ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में संकलित फोटोग्राफ्स को सराहा और कहा कि इनके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों की झलक दिखती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल में प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की गई हैं। जिनका प्रत्यक्ष लाभ आमजन को मिल रहा है तथा उनका जीवन स्तर सुधरा है। जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि प्रदर्शनी में राज्य स्तर के फोटोग्राफ्स के अलावा जिले के 24 विभागों से जुड़े विकास कार्यों के चित्र संकलित किए गए हैं।