असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाकर सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने के विरोध में विप्र फाउंडेशन की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सोपा गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी भंवर पुरोहित की नेतृत्व में सौंप गए ज्ञापन में अवगत कराया गया कि आंटी लवर नाम से सोशल मीडिया पर एक अकाउंट संचालित हो रहा है। जिसमें राह चलती हर आयु वर्ग की महिलाओं ओर युवतियों के चोरी छिपे वीडियो बनाकर उसमें अश्लील गाना लगाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है। जिससे बीकानेर शहर की मातृ शक्ति की निजता का हनन हो रहा है। इस सोशल आईडी को संचालित करने पर निजता के हनन का मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाए।