एंकर/वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रथम महापौर स्वर्गीय भवानी शंकर शर्मा की सातवी पुण्यतिथि स्वर्गीय भवानी शंकर शर्मा स्मृति सेवा संस्था ने गंगा जुबली पिंजरा पोल में गायों को गुड़ हरा चारा दिया इस अवसर प्रार्थना सभा का आयोजन किया मौजूद लोगों ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की
संयोजक राजेंद्र कुमार आचार्य ने बताया की शर्मा राजनीतिक विचारधारा के साथ धार्मिक प्रवृति के व्यक्तित्व धनी थे वे गाय माता की सेवा करना गुड चार रोटी देना उनका दैनिक कार्य था भवानी भाई सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे
बाइट/राजेंद्र आचार्य, संयोजक स्मृति सेवा संस्था