राजस्थान जोधपुर
नववर्ष आने से पहले नशे के सौदागरो पर नकेल
5 किवंटल से ज्यादा गांजा किया बरामद ऑपरेशन मनुहार के तहत
एंकर जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने 5 क्विंटल से ज्यादा गांजे की खेप बरामद कर दो तस्करों को पकड़ा है। नशे की खेप को उड़ीसा तेलंगाना राज्य के मलकानगिरी सीमा से लाया जा रहा था। गांजा नए साल के सेलिब्रेशन के लिए जोधपुर के रास्ते हरियाणा, पंजाब में सप्लाई किया जाना था।
ट्रक का पीछा कर पकड़ा- टीम ने नरेश पुत्र जयकिशन निवासी भोपालगढ़ और चैनाराम पुत्र पेमाराम निवासी भोपालगढ़ को पकड़कर करीब 506 किलो गांजा पकड़ा है। इसे उड़ीसा तेलंगाना राज्य के मलकानगिरी सीमा से लाया जा रहा था। इस गांजे की खेप को पकड़ने के लिए टीम ने ट्रक के गांजा लोड होने की जगह से ट्रैकिंग शुरू की। इसके बाद राजस्थान सीमा में एंटर होने के बाद साइक्लोनर टीम ट्रक का पीछा करती रही।
