आज दिनांक 30.12.2024 को भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर सर्किल संरक्षण समिति बीकानेर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी के बारे में संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान के विरुद्ध कलेक्टर कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा गया l इसके साथ ही समिति की ओर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्किल बीकानेर पर 3 घंटे का सांकेतिक धरना भी दिया गया l जिसमें राजपाल जी बौद्ध पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा अध्यक्ष रविंद्र कुमार उपाध्यक्ष तुलसीराम जनागल महासचिव टिकुराम जयपाल संस्थापक राजकुमार हटीला मुंशीलाल राजकुमार गोयल सुनील ,कुणाल बारूपाल ,भंवर देवड़ा सोहनलाल चंपालाल जल पन्नालाल गोयल मनीराम लोहिया कालूराम चौहान कन्हैयालाल मालाराम रामकिशन संजय भाटी मुबारक अली देवकिशन हटीला भंवर बामसेफ संजय कुमार राकेश जयपाल भवानी शंकर जी लीलड अशोक कुमार लीलड़ ओमप्रकाश लंगl अशोक जनागल महेंद्र लेखाला गोपी किशन मोडाराम जी कड़ेला भेराराम जी ढाल राहुल सिद्धार्थ परमेश्वर वरिष्ठ पत्रकार मोहन जी कढ़ेला अजय बारूपाल गोपी किशन हरीश जयपाल ताराचंद जनागल आदि क्रांति कारी साथी उपस्थित थे l