बीकानेर। करंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत के हदां थाना क्षेत्र की है। जहंा पर करंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार घटना सियाणा गांव की है। जहां बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया। जिससे बाड़ में आग लग गई। युवक इस आग को बुझा रहा था, इस दरम्यान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार करते मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे।
धरने पर पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता की तथा परिजनों को उचित मुआवजा देने पर सहमति बनी ।
वार्ता में कोलायत के पूर्व प्रधान जयवीर सिंह, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह , पूर्व सरपंच हरिसिंह , श्याम सिंह हाड़ला, डॉ भगवान सिंह मेड़तिया , प्रभात सिंह खिंदासर, रिपुदमन सिंह सहित प्रबुद्ध जन मौजूद रहे ।
