बीकानेर महिला कारागार में बंदी महिलाओं को ठंड के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से कंबल एवं उन्नी वस्त्रों का वितरण निवर्तमान पार्षद परमेश्वरी देवी आचार्य,प्रधान भवानी शंकर जोशी,समाजसेवी भगवान लाल गहलोत,जेलर शकुन्तला बालन के हाथों से वितरण किया गया नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सभी महिला बंदियों को मिठाई बांटी
इस मौके पर जेलर शकुन्तला बालन ने कहा कि पीड़ित मानवता के लिए किया गया कोई भी सेवा कार्य वास्तव में भगवान की आराधना के समान है।
