पोस्टर लगाने का विवाद आया सामने गांव का युवक ही रखता था रंजिश
भाड़े से युवक बुला चाय वाले पर करवाया हमला
पाली
पाली में 12 दिसंबर को चायवाले पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज देवासी समाज के लोगों ने मुख्यालय पर अपना आक्रोश जताया ।
वही मामले में तीन जनों को गिरफ्तार कर दिया हे। शेष की पुलिस तलाश कर रही हे। पीड़ित प्रभुराम से उसी के गांव का बुधाराम पोस्टर लगाने के मामले को लेकर रंजिश रखता था ।
जिसने भाड़े से लोगों को बुला कर चाय वाले प्रभुराम की रेकी करवा कर उस पर हमला करवाया था।जब इस मामले फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही हे।
