बीकानेर के पूर्व राजघराने के संपत्ति विवाद को लेकर महाराजा गंगा सिंह ट्रस्ट की अध्यक्षता राजश्री कुमारी ने प्रेस वार्ता कर बीकानेर पूर्व की विधायक व राजधानी की सदस्य सिद्धि कुमारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि वह अपने पद का दुरुपयोग कर अनैतिक रूप से ट्रस्ट की गतिविधियों में हस्तक्षेप कर रही हैं। उन्हें एक व्यक्ति के द्वारा मिसगाइड किया जा रहा है। अनभिज्ञता के चलते उनके द्वारा ट्रस्ट में नई ट्रस्टियों को लेने की हरकत भी गलत रही। जिसको लेकर देवस्थान विभाग की ओर से मंगलवार को एक फैसला भी सुनाया गया।उन्होंने कहा कि देवस्थान विभाग ने पिछले दिनों दिए अपने एक आदेश में मुंबई हाईकोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए लिखा है कि राज्यश्री कुमारी उक्त परिवार की वरिष्ठतम सदस्य हैं। ट्रस्ट में मौजूदा राज्यश्री कुमारी,मधुलिका कुमारी, रीमा हुजा एवं हनुवंत सिंह वर्किंग ट्रस्टी व सिद्धि कुमारी पंजीबद्ध टस्टी देवस्थान विभाग में दर्ज है। वो यथावत रहेगा।