जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व पुलिस टीम के साथ अनेक विभाग के अधिकारियों ने आज दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा यहां दुर्घटनाओं को किस प्रकार रोक सकते हैं इसको लेकर के प्लान बनाने पर मंथन किया। जिला कलेक्टर नम्रता व एसपी कावेद्र सागर के नेतृत्व में परिवहन,नगर निगम, नगर विकास न्यास, पीडब्ल्यूडी सहित अनेक विभाग के अधिकारी भी इस निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने ऐसे संभावित स्थलों का चिन्हीकरण कर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रास्तों को चौड़ा करने, अतिक्रमण हटाने, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं।