मेड़ता सिटी,नागौर
मेड़ता रोड पुलिस ने ATM लुट के प्रयास के 7 आरोपीयो को किया गिरफ्तार
मेड़ता रोड में नागौर-मेड़ता मुख्य सड़क पर स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर ले जाने का प्रयास के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक ट्रक व बोलेरो को भी बरामद किया है। आरोपियों के कब्जे से गैस सिलेंडर, पाइप, चाकू सहित अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस ने नागौर जिले के गोटन के तीन व जोधपुर जिले के भोपालगढ़ निवासी चार जने सहित कुल 7 जनों को गिरफ्तार किए गए है। मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक रामकरण मलिंडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेड़ता रोड में बस स्टैंड से रेलवे गेट नंबर 101 के मध्य में एक एसबीआई का एटीएम स्थित है। मंगलवार की रात यानि बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे आरोपी एक वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और मुंह पर कपड़ा बांधकर एटीएम के अंदर घुसे, आरोपियों ने गैस कटर से एटीएम को करीब 30 मिनट तक काटने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस थानाधिकारी राधाकिशन मीणा को करीब 4.07 मिनट पर सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। पुलिस की भनक लगने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। मेड़ता रोड थानाधिकारी राधाकिशन मीणा, डीएसटी टीम के उपनिरीक्षक विजयसिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। डीएसटी टीम के उपनिरीक्षक विजयसिंह, कमलकिशोर, कालुराम, रामाकिशन, नरसीराम किलक, बलदेवराम, नरेश पारीक, मेड़ता रोड थाना के पुलिसकर्मियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें डीएसटी टीम के नरेश पारीक, नरसीराम का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *