करौली ,हिन्डौन सिटी।
अज्ञात बदमाशों ने की 10 लाख रुपए की लूट।
हिंडौन सिटी के रीको स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर आज अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और बैंककर्मी से बंदूक की नोंक पर 10 लाख रुपए छीन कर ले गए।
मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल सिंह पहुंचे।
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी कैमरे।
जगह जगह की गई है नाकाबंदी। लुटेरों की की जा रही है तलाश।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक कर्मी मुख्य शाखा बयाना मोड़ से 10 लाख रुपए नगद लेकर रीको ब्रांच पर पीछा कर आए, दोनों बदमाशों ने बंदूक दिखाकर बैंक शाखा में घुसकर रुपए छीन कर फरार हो गए।
