प्रतापगढ़ में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे तस्कर का पुलिस ने एनकाउंटर किया है,तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, पुलिस ने तस्कर के कब्जे से एक पिस्टल और 25 ग्राम मादक पदार्थ एमडी जप्त किया है,इस तस्कर पर पहले ही कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है
कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि देवल्दी निवासी तस्कर आमिर खान हथियार और मादक पदार्थ लेकर खेरोट की ओर से बांसवाड़ा रोड पर आने वाला है, इस पर पुलिस ने बांसवाड़ा रोड पर सेंटपाल स्कूल के पास नाकाबंदी की, बाइक पर आ रहे तस्कर आमिर खान को जब पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी,जवाबी फायरिंग में आमिर खान के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, पुलिस ने उसे डिटेन कर उसके कब्जे से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और 25 ग्राम एमडी जप्त की है, बरामद एमडी की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है, आमिर खान पर पूर्व में भी कोतवाली थाने में हथियार और मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है जिससे मादक पदार्थ एवं हथियार तस्करी से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं, मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, गौरतलब है कि जिले में अखेपुर और देवल्दी गांव से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी होती है, पिछले कुछ समय से देश के विभिन्न इलाकों में पकड़ी गई मादक पदार्थों की खेप में इस इलाके के तस्करों का नाम सामने आया था, उसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है
