चिकित्सा विभाग में खाली पदों पर यूटीबी नर्सिंग कर्मियों का समायोजन करने की मांग को लेकर आज फिर पीबीएम हॉस्पिटल नर्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले 200 से अधिक यूटीबी नर्सेज ने मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पीबीएम हॉस्पिटल में चार हजार मरीज भर्ती होते हैं। इसलिए बेड की संख्या बढ़ाने साथ ही नर्सिंग अधिकारियों के पद भी सृजित किए जाएं। मेडिकल कॉलेज से इसके प्रस्ताव भी विभाग को भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा जब तक नए पदों का सृजन नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा।एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र गोदारा के नेतृत्व में विनोद, पप्पूराम, राकेश कड़वासरा, राजेश स्वामी, गोविंद चारण सहित बड़ी संख्या में यूटीबी नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।