राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन के दूसरे दिन खुले सत्र में शिक्षकों की मांगो पर हुआ मंथन,मांग पत्र राज्य सरकार व शिक्षा अधिकारियों को भिजवाने का लिया निर्णय,
प्रदेश कार्यकारणी के हुए चुनाव मोहर सिंह सलावद पांचवीं बार निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित
बीकानेर : शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान के दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता व भारतीय स्टेट बैंक पब्लिक पार्क के मुख्य प्रबंधक महेंद्र मीणा के आतिथ्य में बिश्नोई धर्मशाला में खुला सत्र आयोजित हुआ। सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।सम्मेलन के खुले सत्र में जिसमें राज्य भर से आए शिक्षकों ने अपनी मांगो से अवगत करवाया। प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की संस्कारवान शिक्षा देना शिक्षक का महत्वपूर्ण कर्तव्य है और इस कर्तव्य को हम सभी को बखूबी निभाना है । संगठन महामंत्री नवल सिंह मीना द्वारा संगठन वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अंत में कार्यक्रम संयोजक सीताराम डूडी व सह संयोजक पवन शर्मा ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि आपकी समस्त मांगों को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। सम्मेलन में राजस्थान के सभी जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। इन दो दिनों में शिक्षा,शिक्षक एवं शिक्षार्थी पर मंथन किया एवं नई शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा की गई व इनका मांग पत्र तैयार करके राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भिजवाने का निर्णय लिया। मंच संचालन मदन मोहन मोदी व पवन कुमार राठी द्वारा किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन शिक्षक संघ रेसटा के वार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें लगातार पांचवी मोहर सिंह सलावद प्रदेशाध्यक्ष सहित प्रदेश संरक्षक सफी मोहम्मद मंसूरी,प्रदेश महामंत्री नवल सिंह मीना,प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष मंशाराम खिजुरी,प्रदेश प्रवक्ता राजीव चौधरी,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,प्रदेश विधि सहलाकार हनुमान शर्मा निर्विरोध निर्चाचित हुए। इस अवसर पर उदयपुर मंडल अध्यक्ष अनीश खान,कोटा मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल चंडालिया,जयपुर मंडल अध्यक्ष मोहनलाल बासन वाल,भरतपुर जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा,जिला संरक्षक लेखराज मीणा,राजसमन्द जिलाध्यक्ष लक्ष्मी लाल शर्मा,गंगापुर सिटी जिलाध्यक्ष राजकमल बिनौरी,कोटा जिलाध्यक्ष परमानंद गोठवाल,बारां जिलाध्यक्ष गजराज सिंह मोठपुर,पाली जिलाध्यक्ष कमलेश मीना, दौसा जिलाध्यक्ष सांवल राम सोनड़,चूरू जिलाध्यक्ष रामावतार पबरी,श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष वनीत नारंग,फलोदी जिलाध्यक्ष दुर्गाराम बिरठ,सीकर जिलाध्यक्ष देवी सिंह मीणा,जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मीना,बीकानेर जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी सहित बीकानेर जिला कार्यकारणी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महिला मंत्री हीना मिर्जा,जिला महासचिव शालिनी शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया,जिला संरक्षक एसएस शर्मा,धीरज बारठ,संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।
