बीकानेर | पीबीएम हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारियों ने आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,से मिले
डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत और खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोपा। नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र गोदारा ने कहा कि विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि विभाग में नर्सिंग कर्मचारी के पद खाली पड़े हैं सरकार चाहे तो इन पदों पर यूटीबी नर्सेज का समायोजन किया जा सकता है। लेकिन सरकार और प्रशासन हठधर्मिता पर उतर आया है और समायोजन की जगह उन्हें हटा दिया गया। इस दौरान रमजान तंवर , ज्योति पूनिया, महिपाल चौधरी सहित कई जने शामिल रहे। सभी ने उन्हें मुख्यमंत्री से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया।
