झुंझुनू आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही झुंझुनू आबकारी विभाग ने करीब एक करोड रुपए के समान के बीच छुपा कर लाई जा रही लाखों रुपए की अवैध शराब को किया जप्त
झुंझुनू आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है आबकारी विभाग के ताराचंद जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर झुंझुनू के पूरा की ढाणी के पास स्थित टोल नाके के पास एक जयपुर नंबर के ट्रक को रुकवाया गया जिसमें हिमालय नमक एक कंपनी के करीब करोड रुपए के समान के बीच छुपा कर लाई जा रही पंजाब निर्मित लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की है आबकारी पुलिस ने बताया की ट्रक को आबकारी थाने लाकर पूरा माल उसमें से निकाल कर अवैध शराब जो की अनुमानित लाखों रुपए की है उसका सही मूल्यांकन किया जा रहा है ऐसा माना जा रहा है अब तक झुंझुनू में यह शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है
