बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र के सियाणा गांव में विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मृतका द्वारा लिखे सोसाइड नोट में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सर्वसमाज की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मृतका के हत्यारे पिछले एक सप्ताह से पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि मृतका ने मरने से पहले अपने सास-ससुर,ननद,पति व अन्य को दहेज के लिये तंग परेशान करने की बात लिखाी थी और इससे परेशान होकर कुंड में कूदकर जान दे दी थी। उसके बाद भी पुलिस की ओर से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिससे सर्वसमाज के लोगों में रोष है और उन्होंने प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द पकडऩे की गुहार लगाई है ताकि मृतका को इंसान मिल सकें।