पीबीएम अस्पताल में लगे यूटीबी कर्मचारियों को समायोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन आज भी जारी रहा।निकाले गए कर्मचारियों ने पीबीएम परिसर में रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया।इन कर्मचारियों का कहना था कि कोरोना काल के दौरान गंभीर परिस्थितियों में भी यूटीबी कार्मिकों ने सेवाएं दी। लेकिन अब उनकी सेवाओं को भूलकर सरकार ने हजारों कार्मिकों को बेरोजगार कर दिया है। जिससे उनका जीविकोपार्जन भी मुश्किल हो रहा है।
https://youtu.be/K-J2w8B5Eak