जिले में बढ़ते सड़क हादसों और यातायात के दबाव को देखते हुए जिला़ पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया। पुलिसकर्मी और कलाकारों ने यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में सड़क पर उतरकर राहगीरों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी।शहर की सड़कों पर जब यमराज और चित्रगुप्त नजर आए तो लोग हैरान रह गए। दरअसल ये वेशभूषा में पुलिसकर्मी और कलाकार थे,जिन्होंने यातायात नियमों का पालन न करने वालों को रोचक तरीके से संदेश दिया। बिना हेलमेट,बिना सीटबेल्ट और तीन सवारी चलने वालों को न केवल रोका गया,बल्कि उन्हें यह भी बताया गया कि नियमों का उल्लंघन मौत को न्योता देने जैसा है। यमराज बने पुलिसकर्मी ने वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट और सीटबेल्ट केवल कानून का पालन करने के लिए जरूरी नहीं हैं,बल्कि ये आपके जीवन की ढाल है। हेलमेट सिर को चोटों से बचाता है और सीटबेल्ट दुर्घटना के दौरान गंभीर चोटों को रोकता है।

https://youtu.be/y_MmcUFCUJ4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *